Fitness Motivation Quotes | Gym Quotes
![]() |
Fitness Motivation Quotes | Gym Quotes \ www.motivationpics.com |
Fitness Quotes
जब जिंदगी हमें गिराकर रौंदकर किसी के दरवाजे का
पायदान बना के छोड देगी तब या तो हम वहीं नीचे फर्श
पे पडे रहकर बस अपनी किस्मत के खराब होने का आपने
इतने छोटे होने का गीत गाते रह सकते हैं।
या हिम्मत जुटाकर फिर से खडे होने का वो
साहसे कदम उठा सकते हैं।
- Gym Quotes
आपने गिर जाने को ही अपनी मंजिल तक पहुंचने का
सबसे बडा कारन बना सकते हैं कि हाँ मैं नीचे पडा हुआ था।
हाँ मैंने ही लोगों को मुझ पर पैर रख के अपने ऊपर से
जाने दिया मगर अब दोबारा नहीं।
- Workout Quotes
अब मैं खुद से वादा करता हूँ,
आज के बाद ऐसा फिर कभी दोबारा नहीं होगा।
अब मुझे इस पायदान की नौकरी से इस्तीफा देना है।
आपने उस ड्रीम्जोब जॉब का इंटरव्यू देने के लिए मुझे
तैयार होना है और मुझे पता है मैं इस सफर में गिरूंगा
पर फिर कभी दोबारा यूँही पड़ा नहीं रहूंगा।
- Gym Motivation Quotes
ईतना या उतना पर उठते रहने का मै हमेशा
एफर्ट मरता ही रहूँगा क्योंकि अगर इस
गिरने से मैंने लेसन नहीं सीखा
आज की अपनी इस हार को अपनी कल की जीत में तब्दील नहीं किया
तो वो कल का जीत ना तो मेरे हाथ से जाएगा ही जाएगा।
उसके ऊपर आज का दिन खराब।
ये आज का हारना भी मेरे किसी काम का नहीं रह जाएगा।
जीत तो आसमान में हो रही आतिशबाजी है।
उस आतिशबाजी के पीछे छुपी मेहनत में ही जाके
हम उस हार को ढूंढ पाएंगे क्योंकि अपनी अगली आतिशबाजी को
और भव्य बनाने के लिए हमें अपनी पिछली छोटी छोटी हारों से
सीख लेनी पडेगी।
- Inspirational Fitness Quotes
जितना हम आज हारेंगे उतने ज्यादा कल हमारे जीतने के
चांसिस बढेंगे और अगर कोई मुश्किल चीज हासिल करनी हो
तो शुरू में हारना तो पडता ही पडता है।
- Gym Motivation Status
सबसे अच्छी ट्रेनिंग सबसे अच्छी कोचिंग का राज़ तो उस बार
बार उठके आने मे ही छुपा है।
उसी में उस गोल को पाने की चाहत अपनी मंजिल को पाने का वो
पागल बन चुका है।
- Famous Fitness Quotes
हम कितने स्ट्रांग है,
कितने ताकतवर है,
क्या लगता है कभी सोचा है कि हम बस अपनी
सबसे कमजोर कडी के जितना ही ताकतवर हैं
मतलब अगर एक जंजीर को खींचकर तोडेंगे तो वो अगर टूटेगी
तो आपने सबसे वीकेस्ट लिंक, मतलब अपनी सबसे कमजोर,
कडी के पास से ही तो टूटे गी।
- Bodybuilding Quotes
जंजीर हो जा हमारी जिंदगी
वो हमेशा सबसे कमजोर हिस्से से ही टूटना शुरू करती है
और इसीलिए हमें हर रोज उस लोहार की दुकान में पहुंचकर
उसी सबसे कमजोर कडी को मजबूत बनाते जाना है।
ग्राउंड में पहुंचकर क्लास में पहुंचकर ट्रेनिंग में पहुंचकर खुद के उसक वीक क्लिंग को सबसे स्ट्रांग लिंक बनाना है।
- Workout Motivation Quotes
कमजोर होना गलत बात नहीं है।
कमजोर कहाँ से हैं के बारे में ना पता होना गलत बात है।
अच्छा, वो इंटरव्यू में पूछते हैं ना
What is your strength and your weakness? (तुम्हारी ताकत और तुम्हारी कमज़ोरी क्या है)
वह इसलिए ही पूछते हैं, वह जानना चाहते हैं कि हम अपनी कमजोरियों को पहचानते भी हैं या नहीं।
- Gym Workout Quotes
क्योंकि हमें बचपन से ही उन्हें आइडेंटीफाई करना नहीं सिखाया जाता और अपनी कमजोरी को नजर अंदाज करके उन को इग्नोर करके हम बस कुछ देर के लिए खुद को अच्छा और बडा महसूस करा सकते हैं।
लेकिन जब वो कडी वहीं उसी जगह से टूटती है
तो उसके साथ साथ हमारा ये वहेम भी टूटता है।
- Bodybuilding Motivation Quotes
देखते ही देखते हैं हम धड़ाम से जमीन पे आपके गिरते हैं
और फिर वही दोबारा उठने का एफर्ट वगैरा वगैरा।
लेकिन सोचो अगर हमें पता हो कि हम कमजोर है,
अब कहाँ से कमजोर हैं।
भागते या gym में workout करते समय हम सांस ठीक से नहीं ले पाते,
अगर ये पता हो तो उसपे काम किया जा सकता है।
किस सब्जेक्ट में हम कमजोर हैं ये पता हो तो उसका
ट्यूशन उडने का मूड तो बनाया जा सकता है।
वीकनेस ढंग से डिफाइन हो तो उस पर आसानी से काम
किया जा सकता है।
- Motivational Exercise Quotes
हमें बस उसको पहचान के आइडेंटीफाई करके उसी पर
अपना पूरा फोकस बनाना है और अगर ये
कर लिया तो अगले इंटरव्यू में वही वीक्नेस्स हमारी सबसे ताकत बन जाएगी।
क्योंकि हमारी सबसे बडी वीक्नेस्स ही हमारी सबसे बडी ताकत बन सकती है।
- Workout Quotes Inspirational
Usain Bolt (उसैन बोल्ट ) हाइट की वजह से सौ मीटर भागने में हिचकिचा ता था और बाद में उसकी हाइट ने ही
उसको सबसे तेज इंसान बना दिया।
हमारी दिक्कतें ही हमारे जीवन के इस महल की
नीव है प्रॉब्लम्स ही हमारी सबसे बडी अपॉर्चुनिटी हैं।
- Gymaholic Quotes
दाग अच्छे हैं यार
अगर प्रॉब्लम हैं तो गुड,
गुड की प्रॉब्लम है,
दिक्कत है,
क्योंकि इसपे काम कर करके इसको
ठीक कर करके मैं इस खोटे सिक्के को ही
हीरा कैसे बनाता हूँ
इस बाजी को खेलना ही तो मुझे बाज़ीगर बनाता है।
इसको भी पढिये:
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
- इसी तरह के और भी मोटिवेशनल बातें जान्ने के लिए हमारी साइट पर एक नज़र ज़रूर डालिये.
इसको भी पढिये:
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
- >> जिंदगी बदल देगा - Best powerful motivational in hindi inspirational
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>>Motivation in Hindi | quotes | ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती है।
>>Best Hindi Motivational Thoughts Relationship - Motivation in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>Motivational Quotes In Hindi - Motivational in हिंदी
0 Comments