Motivational Story In Hindi For Success
![]() |
Motivational Quotes in Hindi- www.motivationpics.com |
आईना होती है जिंदगी तू मुस्कुरा वो भी मुस्कुरा देगी बस खुद को
मजबूत बनाना पडता है।
सही समय कभी नहीं आता बस समय को सही बनाना पडता है।
- Success Motivational Story In Hindi
एक इंटरव्यू में एक मिलिनियर से पूछा गया आप इतने कम समय में सफल कैसे हो गए तो उस व्यक्ति ने कहा अपनी कडी मेहनत से,
इंटरव्यू लेने वाले ने कहा सर कडी मेहनत तो बहुत लोग करते हैं
कृप्या आप अपनी कामयाबी का असली कारण बताएँ तो व्यक्ति ने कहा
मैं कोई भी डिसीजन लेने में ज्यादा समय नहीं लगाता और डिसीजन लेते ही उस पर काम करना शुरू कर देता हूँ।
- Success Story In Hindi
दोस्तों हम अपने बाहर की चुनौतियों से नहीं बल्कि अपने अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।सोचते सभी है मेहनत भी बहुत सारे लोग करते हैं लेकिन सही वक्त पर
डिसीजन बहुत कम लोग ले पाते हैं और उससे भी कम लोग डिसीजन लेने के बाद काम करना शुरू करते हैं।
- Inspiration Story In Hindi
इसलिए कहते हैं कि डिसीजन लेने के बाद मेहनत इतनी करो की किस्मत बोल उठे ले बेटा,ये तो तेरा हक है याद रखना जो पानी से नहायेगा वो सिर्फ लिबास
बदलेगा लेकिन जो पसीने से नहायेगा वो इतिहास बदलेगा।
- Success Story In Hindi
जो चीज आपको चैलेंज करती है वहीं आपको बदल सकती है।आसान रास्ते कभी भी बडी मंजिलों की तरफ नहीं जाते हैं।
आज जितनी ठोकरें आपको मिल रही है वो सब की सब आगे चलकर आपके रास्ते के फूल बन जाएंगे।
- Motivational Story In Hindi
हर पत्थर जो आपके रास्ते में हैं वो आगे आपके लिए एक माइलस्टोन बन जाएगा।
अगर जिंदगी में कोई मुकाम हासिल करना है तो देर रात तक चैटिंग करने की बजाय अपने कैरियर की सेटिंग करने पर फोकस करो।
- Short Motivational Story In Hindi
वक्त आपका है चाहो तो सोना बना लो या फिर सोने में बिता दो चाणक्या ने एक बार कहा था जब मेहनत करने के बाद भी सफलता ना मिले तो रास्ते बदलिये ,मंजिले नहीं।
- Best Powerful Hindi Motivational Inspiring Quotes
गीता में साफ शब्दों में लिखा है निराश मत होना कमजोर वक्त है, "तू कमजोर नहीं"दोस्तों एक बात हमेशा याद रखना
जिंदगी की हर चीज ठोकर खाने से टूट जाती है।
बस एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर ही मिलती है।
- Motivational Thoughts in Hindi
और अंत में दोस्तों इतना ही कहूंगा कि समय रहते अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करना शुरू कर दो नहीं तो
बाद में मजबूर होकर परिवार को पालने के लिए जीवन भर मन मार
मारकर किसी दूसरे की नौकरी करनी पडेगी।
अगर मेरी बात अच्छी लगे तो इस को दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलियेगा धन्यवाद (Success Quotes in Hindi)।
- इसी तरह के और भी मोटिवेशनल बातें जान्ने के लिए हमारी साइट पर एक नज़र ज़रूर डालिये. इसको भी पढिये:
>> जिंदगी बदल देगा - Best powerful motivational in hindi inspirational
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>>Motivation in Hindi | quotes | ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती है।
>>Best Hindi Motivational Thoughts Relationship - Motivation in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>Motivational Quotes In Hindi - Motivational in हिंदी
0 Comments