Quotes of Broken Heart in Hindi
![]() |
Motivational Quotes in Hindi-www.motivationpics,com |
पहले घर कच्चे और रिश्ते पक्के हुआ करते थे
अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे हो गए हैं।
जो आपका है वो आपको देखकर कभी बिजी नहीं हो सकता
और जो आपको देखकर बिजी हो जाए वो आपका
कभी नहीं हो सकता।
बनाकर अपना फिर कुछ दिनों मे बेगाना कर देते हैं और भर जाता है
जब लोगों का दिल तो मजबूरी का बहाना कर देते हैं।
जिनके लिए हम अक्सर उदास रहते हैं उनके लिए हम कुछ मायने
ही नहीं रखते
हमारा दर्द कभी कम नहीं होता बस सहने की आदत हो जाती है।
- Broken Heart Quotes In Hindi For Boyfriend
अगर कोई इंसान आपके बिना खुश है तो उससे आप के बिना ही जीने दो किसी की तलाश मे मत निकलो
लोग खो नहीं जाते बल्कि बदल जाते हैं।
ये जो मेरे हालात है एक ना एक दिन सुधर जाएंगे लेकिन तब तक
कई लोग मेरी नजरों से उतर जायेंगे।
एक सच्चे और अच्छे रिश्ते को वादों और शर्तों की जरूरत नहीं होती
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,
एक निभा सके और दूसरा समझ सके.
कीसी पर जरूरत से कम विश्वास करो तो वह बुरा मान सकता है
लेकिन किसी पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करो तो वो बहुत
बुरा कर सकता है।
- Broken Heart Quotes Sayings In Hindi
जब तक जिंदगी में ठोकर ना लगे तब तक हर इंसान को अपने फैसलों पर गुरूर होता है
न रख किसी से मोहब्बत की उम्मीद क्योंकि लोग खूबसूरत तो
है लेकिन वफादार नहीं।
चले जाना तेरह फैसला था और माफी मेरी मोहब्बत
यकीन मेरी गलती थी और झूट तेरी फितरत।
किसी के संग करने से पहले एक बार ये जरूर देख लेना
की उसके रंग कितने हैं।
प्राण निकल जाने के बाद शरीर शमशान में जलता है
लेकिन रिश्तों मे प्रेम चला जाए तो इंसान मन ही मन सारी
जिंदगी जलता है।
- Quotes For Broken Heart In Hindi
इस हद तक तेरा सात निभाया हमने के साथ छोडने के फैसले में भी हमने तेरा ही साथ दिया।
झूठे लोग किसी का सच्चा प्यार तक भूल जाते हैं
लेकिन सच्चे लोग किसी का जूठा प्यार भी नहीं भुला पाते।
प्रेम हमेशा सौरी (Sorry) कहना पसंद करता है और अहंकार हमेशा
सौरी (Sorry) सुनना पसंद करता है।
बहुत जी लिया उनके लिए जो मेरे लिए सब कुछ थे
अब उनके लिए जीना है जिनके लिए मैं सब कुछ हूँ,
लाइफ में वो मुकाम हासिल करो जो लोग तुम्हें ब्लॉक नहीं
सर्च करें।
- Quotes On Heartbreak In Hindi
मत चाहो किसी को इतना की बाद में रोना पडे क्योंकि ये दुनिया दिल से नहीं जरूरत से प्यार करती है।
बडी हसीन थी जिंदगी जब किसी से ना मोहब्बत थी ना नफरत थी
फिर जिंदगी में एक ऐसा मोड आया
मोहब्बत एक से हुई और नफरत सारी दुनिया से हो गई है।
आज कल किसी को अच्छे लोगों की कीमत बुरे लोगों के मिलने के बाद ही
समझ जाती है।
दुख देने वाला और सात छोडकर जाने वाला सिर्फ बहाना खोजता है
लेकिन साथ निभाने वाला रास्ता खोजता है
हमारी जिंदगी तब बर्बाद हो जाती है जब दिमाग वालों को हम
अपने दिल में जगह दे देते हैं।
- Broken Heart Quotes For Him In Hindi
कुछ रिश्तों से आजाद होना ही बेहतर है क्योंकि जीने का हक आपको भी हैजितना गहरा रिश्ता उतनी ज्यादा उम्मीद और जितनी ज्यादा उम्मीद,
उतनी गहरी चोट।
हमारी बर्बादी का हमें कोई शिकवा नहीं
अफ़सोस सिर्फ इतना है कि तूने साथ नहीं दिया
कहते हैं कि एक गलत फहमी किसी अच्छे से अच्छे रिश्ते को भी तोड
सकती है लेकिन वो रिश्ता अच्छा कैसे हुआ जो किसी एक गलत फैमी से टूट जाए।
- Best Heartbroken Quotes In Hindi
पैर पर लगने वाली चोट संभलकर चलना सिखाती है और दिल पर लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।
जिंदगी में एक बात याद रखना उसके पीछे कभी मत
भागना जिसे तुम्हारी कोई परवाह ही नहीं।
दो कौड़ी का प्यार और मतलब का याराना है
मतलब निकल जाने के बाद यहाँ हर कोई बेगाना है।
इतने भी प्यारे नहीं हो तुम बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा था
कभी कभी अधूरी मोहब्बत इंसान को पूरा खा जाती है।
- Heartbreak Hindi Quotes
फिर यू हुआ कि खत्म ही हो गए वो रिश्ते जिनसे मिलकर लगा था कि सदियों तक सात निभाएंगे।
जिन्हें अपने प्यार की कदर होती है वो उसके लिए वक्त निकाल ही लेते हैं
तुमहमारे बाद बडा फर्क आ गया है हम मे
क्योंकि तुम्हारे बाद हम किसी पर खफा नहीं हुए।
मेरी फितरत में नहीं उन परिंदों से दोस्ती रखना
जिन्हें हर किसी के साथ उडने का शौक हो।
यही फितरत है हम इंसानों की मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं
कर पाते हैं और मिल जाए तो कदर नहीं कर पाते।
- Heartbreak Images With Quotes In Hindi
वो आराम से रहते हैं जिनका दिल पत्थर का हैसारी मुसीबतें तो बस एहसास वालों के लिए
इंसान को अपने बेबस होने का अंदाजा तभी होता है जब किसी
को एक झलक देखने के लिए भी तरस जाता है।
झूठ की बुनियाद पर बनाए गए रिश्ते सच की एक मामूली सी चोट से डूब जाते हैं
ऐसा क्यों होता है जो कभी हमारा होता ही नहीं है
हम उसे होने से हमेशा डरते रहते हैं, तू वही है
ना जिसने पहले फसाया फिर हसाया
फिर अपना बनाकर बहुत रुलाया।
खाली जेब और प्यार में मिला धोखा इंसान
को वो सबक सिखा देते हैं जो दुनिया का बडे से बडा
उस्ताद भी नहीं सिखा सकता।
हमने सुना था लोग प्यार में जान भी दे देते हैं लेकिन जो
वक्त नहीं देता वो जान कहाँ से देगा।
- Best Heartbreak Quotes In Hindi
किसी से बात करने का दिल ही नहीं करतान जाने क्यों सब झूठे से लगते हैं मेरे बिना क्या अपनी जिंदगी
गुजार लोगे तुम इश्क़ हूँ कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम।
खुद को अपनी नजरों में गिरना छोड दो
जो लोग आपको नहीं समझते उन्हें समझाना छोड दो।
बहुत फरक होता है अकेले रहने में और
अकेले रह जाने में रिश्ते हो या बर्फ हो दोनों को बनाने और बनाए रखने के लिए ठंड रखनी
बहुत जरूरी है।
ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ बस खामोशी से टूट गया है
एक भरोसा जो उस पे था
तुम ढूंढोगे मुझे भीड में हजारों की और मैं वहाँ
मिलूंगा जहाँ मतलबी लोग हुआ नहीं करते।
- Heartbroken Quotes That Make You Cry In Hindi
बुरा समय आपकी जिंदगी के उन सत्यों से सामना करवाता है जिनकी आपने अपने अच्छे समय में कल्पना भी नहीं की होती है
अगर देखना चाहते हो कि आप कितने अमीर हो तो दौलत को मत गिनना,
अपनी आँखों से आंसू गिरना, फिर देखना कि कितने हाथ इनको समेटने के लिए आगे
बढते हैं।
मानो तो मौज है वरना समस्या तो हर रोज है
वक्त उतना ही देना चाहिए किसी को जितनी जरूरत हो वरना ना आपकी कदर
होती है ना आपके वक्त की।
परीक्षा में आए हुए मुश्किल सवाल सा हू में हर किसी ने छोडा मुझे बिना समझे
कोई कितना भी बिजी क्यों ना हो,
अगर उस से आपकी सच में परवाह तो वो आपके लिए टाइम
निकाल ही लेगा।
जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है।
- Heartbreak Motivational Quotes In Hindi
तूफान ज्यादा हो तो कश्तियाँ डूब जाती हैं और अभिमान ज्यादा हो तो हस्तियां डूब जाती है।
यकीन था कि तुम मुझे भूल जाओगे
खुशी है तुम मेरी उम्मीद पर खरे उतरे
बहुत सारी उलझनों का जवाब यही है में अपनी जगह सही
हूँ वो अपनी जगह सही है।
जहाँ आपको लगे कि आप की जरूरत नहीं है वहां
बहुत खामोशी से खुद को अलग कर देना चाहिए क्योंकि बिना जरूरत
के हीरे भी तिजोरी में पडे रहते हैं।
अगर कोई इंसान आपको गुस्सा दिलाने में कामयाब होता है तो याद
रखना आप उनके हाथों की कठपुतली बन चुके हैं।
- Hindi Heart Breaking Quotes
शीशे की तरह आरपार हूँ फिर भी बहुतों की समझ से बाहर हूँ।
किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता है।
अपनी रातें उनके लिए खराब करना छोड दो जिनको ये भी परवाह
नहीं की तुम सुबह होगी भी या नहीं।
ऐसा होता है अक्सर जो लोग दूसरों के जख्मों को भरा करते हैं
उन्हें खुद के लिए कोई सहारा नहीं मिल पाता है।
- Broken Heart Quotes Sayings Hindi
इतने बेवफा नहीं है जो उन को भूल जाएंगेअक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते हैं।
नफरत करने से बढ जाती है अहमियत किसी की क्यों ना माफ करके
उसको शर्मिंदा कर दिया जाए।
झूठी उम्मीद दिलाते रहते हैं,
जमाने वाले पता नहीं कब लौटकर चले जाते हैं छोडकर
जाने वाले।
वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाजों से जब दिल भर जाता है तो हर
इंसान बुला देता है।
ये मेरी गलत फहमी थी की मैं भी उसकी चाहत हूँ।
गुजरते वक्त ने बताया है कि उसे तो सिर्फ वक्त गुजारना था।
लहज़े समझ आ जाते हैं मुझे लोगों के बस लोगों को शर्मिंदा करना मुझे अच्छा नहीं लगता
हमारी तरह आंखों में आंसू लेकर होटों से मुस्कुराये
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताए।
- Heartbreak Status Hindi
आज के वक्त में वही इंसान सफल है जिससे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।
उजड़ जाते हैं सीर से पाऊँ तक वो लोग जो किसी बेपरवाह से
बेइंतहां मोहब्बत करते हैं।
वो जो जाते हैं तन्हा रातों में किसी शख्स के लिए वो ही जानते हैं
किसी को खोने का दर्द क्या होता है?
कभी कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते हैं जिनसे हमारा
कोई रिश्ता नहीं होता है।
- Heartbreak Hindi Status
जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो गए,हम समंदर से भी ज्यादा गहरे हो गये
जिंदगी में कुछ मिले ना मिले लेकिन धोखे हर मोड पर
अक्सर मिल जाया करते हैं।
यूँ तो बहुत लोग मिले जिंदगी में
बस सिर्फ वो नहीं मिला जिसकी आरजू हरदुआ में की थी।
जिसके साथ बात करने से ही खुशी दोगुनी और दुख आधा रह जाए
बस वो ही अपना है बाकी तो सारी दुनिया पराई है।
कितनी मोहब्बतों को मजबूरियाँ खा गई और जो कुछ रिश्ते बचे थे उन्हें दूरियाँ खा गई।
हम तो सिर्फ एक जरूरत थे उसके लिए जरूरी तो कोई और था उसके लिए
प्यार अगर सच्चा हो तो वो कभी नहीं बदलता ना वक्त के
साथ और ना हालत के साथ।
जिंदगी में हमने कभी कुछ चाह ही नहीं
जिसने चाहा उसे कभी पाया ही नहीं।
जिससे पाया उससे यूँ हो दिया जैसे जिंदगी में कभी कोई आया ही नहीं।
- Sad Heartbreak Quotes In Hindi
अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बनाकर रखना क्योंकि जिंदगी में कुछ अच्छे तो कुछ बुरे लोग आते जाते रहते हैं।
इस पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवार व्यक्ति वो है जो
धोखा खाने के बाद में भी लोगों की भलाई करना नहीं छोडता।
ना कर उस पर जुल्म जो तुझसे प्यार करता है वो तेरे काबिल ना सही।
मगर इंसान तो हैं।
कमल है ना किताबों में तो हमने कुछ और ही पडा लेकिन जिंदगी
तो कुछ और ही सिखा देते हैं।
गणित बेशक कमजोर है हमारा लेकिन वक्त आने पर
सबका हिसाब करेंगे।
जुबान से माफ करने में वक्त नहीं लगता लेकिन दिल से माफ करने
में सारी उम्र बीत जाती है।
- Quotes Of Broken Heart In Hindi
अकेले होना और अकेले रोना इंसान को बहुत मजबूत बना देता है जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता
और जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता है।
मैंने जिंदगी से कुछ नहीं मांगा,
उसकी सीवा और जिंदगी ने मुझे सब कुछ दिया उसके सीवा।
देर से ही सही,लोग बदलते जरूर है
हम सही हो या गलत पर लोग परखते जरूर हैं।
अब उनसे भी क्या शिकायत करनी ह
जिनके कानों तक आपकी आवाज ही नहीं पहुंचती वादे तो हजार किये थे तू ने चल बता दें उन में से कोई
एक जो तूने निभाया हो।
जो कहते थे कि जीना सकेंगे
तेरे बिना वो आज भी जिंदा है किसी और से ये सब
कहने के लिए जो कहता था कि हम सिर्फ तेरे लिए हैं
आज पता चला की उनकी इस लाइन के पीछे बहुत से चेहरे हैं।
- Hindi Heart Break Status
कसम खाते हैं जो लोग सात जन्म तक साथ निभाने की वक्त आने पर सात कदम साथ उनसे चला नहीं जाता।
एक वक्त था जब घंटों तक तेरे कॉल और मैसेजेस का इंतजार किया
करते थे।
पल पल तेरे प्यार के लिए मरा करते थे पर इस कदर दिल तोड दिया है
तू ने ना तेरा प्यार चाहिए, ना तेरा वक्त चाहिए और ना तू चाहिए।
सजा के रखना अपने घमंड को अपने स्र पर
अब तुझ से बात करना तो दूर तेरी शकल भी नहीं देखेंगे।
रोएगा वो शख्स भी एक दिन जिस दिन हमें किसी और के
साथ हस्ता हुआ पाएगा
बंद कर दिए तेरे लिए दिल के दरवाजे हमने अब ये मेरा दिल है
कोई खिलौना नहीं जो हर बार खेल जाओगे।
- Quotes of Broken Heart in Hindi
वो कहते थे कि तू तो मेरा भगवान हैं।वो कहते थे कि तू तो मेरा भगवान हैं।
इस समझ में तब आया जब लोगों को भगवान से प्यार करते नहीं,
हमेशा मांगते देखा सोच अलग हो सकती है हमारी
मगर प्यार में खुद को लुटा देने की ताकत तेरे जैसे मतलबी इंसान
के बस की बात नहीं है।
माना प्यार दोनों ने किया था
माना प्यार दोनों ने किया था तूने जो किया था उससे मन
की चाहत कहते हैं और हमने जो किया था उससे रूह
की इबादत कहते हैं जो कहते थे कि मर जाएंगे तेरे बिना
पता चला बडा नाचते हैं आजकल गैरों की महफिलों में तू
चाहता तो हम एक हो सकते थे तू चाहता तो हम
एक हो सकते थे पर बात इतनी सी है कि तूने कभी
चाहा ही नहीं।
वो कहते हैं कि तुम हमें समझते ही नहीं।
वो कहते हैं कि तुम हमें समझते ही नहीं।
वो सही कहते हैं।
अगर उन्हें समझ जाते हैं तो कभी उनसे मोहब्बत नहीं करते।
जब कोई इंसान वही गलती बार बार करें जो तुम्हें दर्द देती है
तो समझ जाओ वो तुम्हारा साथ नहीं चाहता वो तुमसे छुटकारा चाहता है।
सोचते थे कि कैसे जी पाएंगे।
तेरे बिना शुक्रगुजार हूँ तेरा तूने ही सीखा दिया वक्त ना देकर जीना तेरे बिना जीना।
उसके लिए दुनिया की हर खुशी खरीदने में हम इतने खो गए कि कभी
ये खयाल ही नहीं आया की उन्होंने तो कभी एक कागज का फूल
तक नहीं खरीदा हमारे लिए।
अपनी हर गलती को वो मजबूरी का नाम देके
हमें धोखा देते गए और हम ना समझ उन की हर बात को
सच समझ बैठे।
वक्त कैसे मिलता उन्हें हमारे लिए क्योंकि अभी उन्हें बहुत कुछ पाना है।
जमाने से अब हर कोई हमारी तरह
प्यार में खुद को तो नहीं लूठा सकता ना।
वो कोई जब बार बार दिल दुखाये तो
चाहत छोड देनी चाहिए और जब बात इज्जत पे आए
तो मोहब्बत छोड देनी चाहिए।
- Heartbreak Quotes In Hindi / Motivational Quotes in Hindi
अच्छे होते हैं बुरे लोग कम से कम वो अच्छा होने का नाटक तो नहीं करते।
ये वो दौर है जहाँ पे मासूमियत को बेवकूफी समझा
जाता है।
ये मत समझना कि लोग बदल जाते हैं।
पर सच तो यह है कि उनके नकली नकाब उतर जाते हैं।
कदर करने वालों को हमेशा बे कदर लोग ही मिलते हैं।
जो तुम्हें सच में चाहेगा वो तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।
एक इंसान अगर आप को दो बार एक ही समझ सिखाये
तो गलती उसकी नहीं है।
आपकी है जनाब सिर्फ एक बहाने की तलाश होती है,
निभाने वाले को भी और जाने वाले को भी।
कभी कभी सारी दुनिया का प्यार भी किसी एक इंसान के प्यार की जगह
नहीं ले पता
काश तुम भी जान पाते कि इंतजार का दर्द क्या होता है
तो समझ पाते हमारे एहसासों को पर गलती हमारी भी है
हमने कभी मौका ही नहीं दिया तुम्हे उस दर्द से रूबरू होने का।
नौकरी की तरह हो गए हैं।
आज कल के रिश्ते बात भी करते हैं, हाजिरी भी लगती है,
हालत भी पूछे जाते हैं पर सब कुछ एक मजबूरी मे।
कई बार ये कहकर लोग पीछे हट जाते हैं कि हम आप के लायक नहीं
प्यार अगर सच्चा हो तो लोग आदतें तो क्या अपनी पूरी
शख्सियत ही बदल देते हैं।
जब किसी का अभिमान इतना बढ जाए कि उसका खैर चाहने वालों की भी
बातें उसको चुबहने लगे तो समझ लेना अब उसकी खैर नहीं।
छोड दिया मैंने अब लोगों के पीछे चलना क्योंकि मैंने जिसको
जितनी इज़्ज़त दी उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा।
जो ना बहुत ज्यादा अपनापन दिखाते हैं।
एक दिन वही एहसास करा देते हैं कि वह पराए हैं।
रूलाने वाले अक्सर वही होते हैं जो कहते हैं कि हम
तुमको जिंदगी में कभी रोने नहीं देंगे।
हम सफर खूबसूरत हो या ना हू लेकिन कद्र करने वाला
जरूर होना चाहिए।
गलत वो नहीं थे जो धोखा देते हैं।
गलत आप हो जो उन्हें मौका देते हैं उन्हें अपना
समझने से क्या फायदा है जिनके अंदर आपके लिए अपना पन ही ना हो।
गम मुफ्त में नहीं मिलता किसी को तेरे जैसा हम सफर होना बहुत जरूरी है।
कितना गुस्सा आता है ना जब कोई आपसे झूठ बोले और
आपको सच पता हो।
कुछ लोग तो हमारी नफरत के भी काबिल नहीं होते हैं और हम उन
पे अपनी मोहब्बत जाया कर देते हैं जितना मुश्किल किसी को पाना होता है
उससे ज्यादा मुश्किल उसको बुलाना होता है।
एक झटका बहुत जरूरी था जनाब अपनी हद से जो निकल गए थे हम घाटे और
मुनाफे का बाजार नहीं है।
इश्क़ इबादत है कारोबार नहीं है।
खोकर पता चलती है कीमत किसी की कोई पास हो तो कहाँ अहसास होता है।
कुछ लोग आते ही हैं जिंदगी में सिर्फ हमे रुलाने के लिए
तन्हाई का एक अलग ही मजा है
इसमें डर नहीं होता है किसी के छोड के जाने का।
जीवन में इतना सबक तो मिल ही गया
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे बेफिक्र रहोगे
तो दुनिया जलेगी।
सिर्फ एक हम ही है तेरे दिल में
बस यही गलत फहमी बर्बाद कर गई हमें अगर खुश रहना
चाहते हो तो भूल जा उसे जो तुम्हें भूल गया।
लोग इतराते रहे गए अपनी चालाकियों पर समझ ना पाए
कि वह क्या गवा बैठे हैं जो हमारे जज्बातों की कद्र ही नहीं करता
उसके पीछे पागल हो ना प्यार नहीं बेवकूफी है।
कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता क्योंकि वो
मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उन में समझ है।
दिलों में खोट है, जुबान से प्यार करते हैं
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं।
चल जिंदगी अब नयी शुरुआत करते हैं
जो उम्मीद दूसरों से की थी अब वो खुद से करते हैं।
जब परिवार के लोग अप्रिय लगने लगे और पराए अपने लगने लगे
तो समझ लीजिए विनाश का समय शुरू हो चुका है।
ऐसे ही नहीं बन जाते गैरों से गहरे रिश्ते,
कुछ खालीपन तो अपनों ने ही दिया होगा।
छोड दिया अब हमने इंतजार करना जब किसी के बिना रात गुजर सकती
है तो जिंदगी भी गुजर ही जाएगी।
कुछ रिश्तों को खत्म कर देने से ज्यादा तकलीफ उनको बनाए रखने में
होती है।
- इसी तरह के और भी मोटिवेशनल बातें जान्ने के लिए हमारी साइट पर एक नज़र ज़रूर डालिये.
>> Motivation in Hindi Story
इसको भी पढिये:
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
- >> जिंदगी बदल देगा - Best powerful motivational in hindi inspirational
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>>Motivation in Hindi | quotes | ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती है।
>>Best Hindi Motivational Thoughts Relationship - Motivation in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>Motivational Quotes In Hindi - Motivational in हिंदी
0 Comments