Motivational Quotes in Hindi for Relationship
![]() |
Motivational Quotes in Hindi for Relationship-www.motivationpics.com |
अक्सर तनहा रहे जाते हैं वो लोग जिंदगी में जो दिल और जुबान की साफ
होते हैं।
दोस्तों जिंदगी में कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपने रिश्तों को लेकर उलझ जाते हैं।
हम समझ नहीं पाते कि किन रिश्तों को लेकर हमें आगे बढना चाहिए और किन्हें वहीं पर
छोड देना चाहिए।
किस पर विश्वास करना चाहिए और किस से बचकर रहना चाहिए।
हर रिश्ते की अपनी एक कहानी होती है और दूसरी ये हमेशा याद रखना कि कोई भी
रिश्ता एकतरफा नहीं चल सकता।
- Truth Of Life Quotes In Hindi
कहते हैं कि ढोंग की जिंदगी से बेहतर है ढंग की जिंदगी।किसी के साथ अच्छे रिश्ते का ढोंग करने से बेहतर है कि आप उस रिश्ते को अलविदा बोल कर
एक ढंग की जिंदगी जीना शुरू करें।
कुछ लोग होते हैं जिन्हें हम बेहद प्यार करते हैं पर वो लोग सिर्फ हमारे साथ एक अच्छे
रिश्ते का ढोंग करते हैं क्योंकि उनको हमारे से कुछ और हासिल करना होता हैं।
हमारे साथ उनका रिश्ता सिर्फ जरूरत की वजह से होता है और जिस दिन ये जरूरत खत्म हो
जाती है तो लोग अपना रास्ता पकड लेते हैं।
शायद इसीलिए कहते हैं कि आज की दुनिया में रिश्ता निभाना है तो सोच समझकर निभाना
क्योंकि ये उस रेलगाडी में सफर करते हैं जहाँ अपना स्टेशन आते ही लोग ट्रेन से उतर
जाते ही।
- Motivation Tips in Hindi
अब यहाँ पर मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूँ जिन पर अगर आपने ध्यान देना शुरू कर दियातो आप किसी भी इंसान के अंदर क्या चुका हैं।
वो आपसे क्या चाहता है?
क्या वो सच में आप से प्यार करता है या फिर सिर्फ प्यार का दिखावा करता है।
ये सब कुछ आपको पता चलना शुरू हो जायेगा।
1) आंखे बता देती हैं कि दिल में क्या है।
दोस्तों आप जब कभी भी किसी से बात करते हैं तो उसकी आंखों में आंखें डालकर बात करिये।
आप नोटिस करोगे कि बहुत सारे लोग आपसे नजरे चुराकर बात करते हैं
वो बात तो आपसे करते हैं लेकिन देखते कही और हैं
ऐसे लोगों के बारे में कहा जाता है कि इनके दिल में कुछ और होता है और जुबान पर कुछ
और होता है तो ऐसे लोगों के साथ हमेशा सावधान रहीये
अपनी कोई भी सीक्रेट इनके साथ कभी भी शेयर मत करना।
2) सूरत से नहीं सीरत से प्यार करना शुरु करो आजकल की
दुनिया ऐसी हो गई है कि लोग किसी भी इंसान की सूरत देखकर उसके दीवाने हो जाते हैं
और कुछ दिन बाद उस इंसान का असली स्वभाव सामने आता है तो फिर अपने आप को दुःख होता है।
अक्सर आपने लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि यार शकल से तो बहुत अच्छा दिखता था पर हमें
क्या पता था कि अंदर से ऐसा निकलेगा
तो दोस्तों किसी को भी अपनी लाइफ में जगह देने से पहले
उसके साथ कुछ वक्त बिताओ।
थोडा समय बीतने दो तभी आपको पता चलेगा कि असल में वो इंसान अंदर से कैसा हैं।
3) किसी ने क्या खूब कहा है कि एक बेहतरीन इंसान अपनी
जुबान से ही पहचाना जाता है वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।
अपने आस पास आपने ऐसे बहुत से लोग देखे होंगे जो दिखने में भले ही साधारण दिखाई दे,
हो सकता है कि उनकी पर्सनालिटी भी बहुत अच्छी ना हूँ।
लेकिन वो बातें इतनी अच्छे से करते हैं कि हर कोई उनका दीवाना हो जाता है।
वो जो भी बोलते हैं पूरे दिल से सच्चाई के साथ बोलते हैं।
ऐसे लोगों के साथ रहने पर आपको अपने अंदर से एक पॉजिटिविटी फील होती है।
इसलिए अगर किसी इंसान के साथ आप रिश्ता जोडने जा रहे हो तो उससे बातें करो
देखो की उसके साथ आपको कैसा फील होता है
अगर आपको लगे कि हाँ ये इंसान मेरी जिंदगी में होने के लायक है तभी उसके करीब जाओ।
4) स्वभाव कुछ ऐसा हो गया है आज इंसान का की यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है नजरों से गीराने के लिए।
जैसा की मैंने आपको पहले बताया कि कुछ लोग जुबान के बहुत मीठे होते हैं लेकिन इन्ही
में से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जुबान के मीठे होने के साथ साथ स्वार्थी और
चापलूस भी होते हैं।
इसलिए जब कोई आपके बेहद करीब आने की कोशिश करें आपकी गलत आदतों की भी तारीफ
करे आपके साथ हद से ज्यादा अच्छा बनने की कोशिश करे तो संभल जाना क्योंकि गीता में
भगवान कृष्ण कहते हैं कि जब कोई आपके गलत कामों की या गलत आदतों की भी तारीफ करने लगे तो
ऐसा इंसान आपके लिए आपके दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है।
- Success Tips for Relationship in Hindi
इसके अलावा दोस्तों अगर कोई आपके सामने दूसरों की बुराई करता है,आपको दूसरों के बारे में गलत इंफॉर्मेशन देता है जिसका अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं
है जो जरूरत से ज्यादा इमोशनल है जो आपको डोमिनेट करने की कोशिश करता है।
ऐसे लोगों से भी हमेशा बचकर रहना चाहिए।
तो उम्मीद है कि इन सारी बातों को अपने बडे गौर से पड़ा होगा और अगर आप इन सारी
बातों को फॉलो करते हैं तो यकीन मानिए बहुत कम चांस है कि कोई आपको जिंदगी में धोखा
दे पाएगा या आपका इस्तेमाल कर सकेगा।
अगर आपको मेरा ये सुझाव पसंद आया हो तो एक कमेंट करदेना और इस पोस्ट को अपने किसी दोस्त को शेयर करना मत भूलना।
मिलते हैं अगले पोस्ट में अगले टॉपिक के साथ इसी तरहा के और भी मोटिवेशनल पोस्ट पड़ने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें धन्यवाद, शुक्रिया, थैंकक्यू।
- इसी तरह के और भी मोटिवेशनल बातें जान्ने के लिए हमारी साइट पर एक नज़र ज़रूर डालिये.
>> Motivation in Hindi Story
इसको भी पढिये:
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
- >> जिंदगी बदल देगा - Best powerful motivational in hindi inspirational
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>>Motivation in Hindi | quotes | ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती है।
>>Best Hindi Motivational Thoughts Relationship - Motivation in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>Motivational Quotes In Hindi - Motivational in हिंदी
0 Comments