FAMOUS PEOPLE MOTIVATIONAL STORY - Motivation in Hindi
![]() |
FAMOUS PEOPLE MOTIVATIONAL STORY - Motivation in Hindi, motivationpics.com |
एक वो लोग जो सपना देखते हैं और एक वो लोग जो बडा सपना देखते हैं।
इन दोनों में डिफ्रेंट हैं।
एक वो लोग बडे सपने देखते हैं और एक वो लोग
जो बडे सपने को पूरा करते हैं।डिफरेंट हैं।
एक वो लोग होते हैं जो ये सोचते हैं कि मुझे चाहिए ही चाहिए और अगर
नहीं भी मिला तो कोई प्रॉब्लम नहीं लेकिन एक वो लोग होते हैं जो ये सोचते कि मुझे चाहिए ही चाहिए
हर कीमत पर चाहिए डिफरेंट हैं।
अगर आप इस टाइम पर वो नहीं कर रहे हो जो
आपके लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हैं आपके सपनों से जुडा हुआ काम है
तो आपका ड्रीम ड्रीम नहीं सिर्फ एक विष और इस दुनिया में ऐसा एक भी इंसान
नहीं है जिसके पास कोई विष नहीं।
80 % से ज्यादा लोगों की जिंदगी में कोई ड्रीम नहीं होते,
कोई गोल नहीं होते और सिर्फ यही कारण है कि सिर्फ आठ परसेंट लोग सक्सेसफुल हो
जाते हैं और सिर्फ एक परसेंट लोग हाइली सक्सेसफुल हो पाते।
आपके जीवन की हर वो सिचुएशन,
हर परिस्थिति जितना आप संघर्ष कर रहे हो जिसमें आप स्ट्रगल कर रहे हो,
उसमें एक बहुत बडी opportunity छुपी हुई है बस जो इंसान उस opportunity को देख लेता है वो निकल
जाता है।
और जो इंसान नहीं देख पता है वो वहीं अटक जाता है।
- Motivation in Hindi
हम सब सपनो की दुनिया में जीते हैं लेकिन अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीकाएक जान जाओ आंखे खोलो और देखो इस दुनिया को किस किस लेवल के लोगे है, किस लेवल की उनकी सोचे है, किस लेवल की उनके सपने है वो क्या क्या करने को तैयार है सपनों के लिए.
कोई भी इंसान अपनी जिंदगी में कुछ बडा नहीं कर पाता।
जो अपने सपनों पर काम नहीं कर पता उसके दो सबसे बडे कारण होते हैं.
- एक तो फेल होने का डर
- और दूसरा है आपने खुद की Self EGO।
लेकिन एक बात तो पहले से ही तै है कि कोई भी इंसान बिना फेल हुऐ तो कभी कामयाब हो ही नहीं सकता ह।
तो फिर फेल होने का डर क्यूँ
- Motivated Story in Hindi
एक इंसान है जिसकी बात करना चाहूंगा जो फोर्थ में दो बार फ़ैल फिफ्थ में तीन बार फ़ैल ग्रैजुएशन इंटेंस एक्साम्स मे पांच बार फ़ैल तीस जॉॅब इंटरव्यू से रिजेक्टेड।फिर वो पुलिस में भर्ती होने के लिए जाते हैं।
वहाँ पर पांच में से चार इंसान को सिलेक्ट कर लिया जाता है लेकिन उससे सेलेक्ट नहीं किया जाता
वो फिर से जॉब इंटरव्यू के लिये जाते हैं और उस टाइम पर उनका फ्रेंड जिसके उनसे भी कम मार्क्स होते हैं,
उनके साथ होता है,
उनके फ्रेंड का सिलेक्शन हो जाता है लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं होता है।
ऐसा लग रहा था कि उनकी लाइफ में फेल्योर के अलावा कुछ है ही नहीं।
अपनी लाइफ में फेल फेल फेल से बार बार कितनी बार फेल लेकिन उसके
बावजूद भी रुके नहीं और आज हम उस इंसान को जानते है।
Motivational Stories in Hindi
चाइना के सबसे अमीर इंसान और
अलीबाबा कंपनी के फाउंडर जेकमा (JACK MA ) के नाम से जब भी इतना फेल होने के बावजूद भी
चाइना के सबसे अमिर इंसान बन सकते तो मुझे तो नहीं लगता कि आपकी जिंदगी में कभी इतने
फेलियोर आए होंगे या फिर आने वाले होंगे।
अगर आप फेल हो भी गये तो कोई बात नहीं क्योंकि फेल होने से हिम्मत और हौसला पडता है और
हिम्मत और हौसले से कामयाबी मिलती है तो इशारा हैं कि आप सक्सेसफुल होने वाले हो।
Motivational Stories in Hindi
ये था पहला कारण फेल होने का डर |और दूसरा कारण है आपने खुद की Self EGO|
एक रिसर्च शो करती कि आधे से ज्यादा लोग सिर्फ अपनी Self EGO के कारण अपनी जिंदगी में ज्यादा कुछ
पढा नहीं कर पाते हैं।
अगर आपको छोटे से छोटे लेवल का काम करना पड रहा है करू याद रखना बचपन में मोदी जी ने
चाय बेची थी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने।
बचपन में जूते सीले थे, धीरूभाई अंबानी पेट्रोल पंप पर काम क्या करते थे.
और ये एप्पल
गूगल ऍमज़न एक गेराज काम शुरू किया था जहाँ से इन सब कंपनी की शुरुआत हुई थी
अपनी सोच को सबसे बडा रखो ।
लेकिन शुरुआत हमेशा छोटे से छोटे लेवल से करना याद रखना शुरुआत में किस किस लेवल
के काम करने पडते हैं।
शुरुआत में कोई सपोर्ट नहीं करता।
शुरूआती जंग हमेशा मुश्किल होती है और बहुत ज्यादा संघर्ष भरी होती है और इसमें
अकेले लडना पडता है लेकिन इस मुश्किल से जीत कर ही हर महान इंसान महान
बनता है।
Success Story in Hindi
भगवत गीता में लिखा गया है क्रोध मनुष्य का दुश्मन है,अलस ही मनुष्य का दुश्मन है लेकिन जब करियर की बात आती है तो ईगो ही आपका सबसे बडा
दुश्मन है।
अपनी EGO में से "E" को निकालो और "GO" उठो दौड़ो और भागो और तब तक भागो जब
तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।
आज आप सब कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं कि आपका सपना क्या है,
आपकी जिंदगी का क्या मकसद है?
आज देखते हैं किस के सपने,
कितने बडे है।
- इसी तरह के और भी मोटिवेशनल बातें जान्ने के लिए हमारी साइट पर एक नज़र ज़रूर डालिये.
>> Motivation in Hindi Story
इसको भी पढिये:
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
- >> जिंदगी बदल देगा - Best powerful motivational in hindi inspirational
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>>Motivation in Hindi | quotes | ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती है।
>>Best Hindi Motivational Thoughts Relationship - Motivation in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>Motivational Quotes In Hindi - Motivational in हिंदी
0 Comments