Hindi Motivational and Inspirational Quotes
- जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
- भाड़ में गयी दुनिया अपने दम पर जीना सीख.
![]() |
Hindi Motivational and Inspirational Quotes, www.motivationpics.com |
दोस्तों जितने बडे आपके सपने होंगे ना उतने ही ज्यादा लोग आएंगे आपको रोकने के
लिए उतने ही ज्यादा लोग आपको अपने चुने हुए रास्ते से भटकाने की कोशिश करेंगे।
वो पूरी कोशिश करेंगे आप की हिम्मत तोडने की इसके लिए वह अलग अलग तरीके अजमाएंगे।
कोई आपका दोस्त बनकर आएगा तो कोई दुश्मन के रूप में आपके सामने होगा
कोई आपको डांट डपट कर रोकने की कोशिश करेगा तो कोई आपके इमोशंस के साथ खेल कर
आपको कमजोर करेगा।
कोई आप को बहुत प्यार से समझाएगा तो कोई आपको ताने मार कर आगे बढने से
रोकेगा।
लेकिन अंत में इन सबका मकसद एक ही होगा।
किसी तरह से आपको अपने लक्ष्य से हटाना है।
आप की हिम्मत को तोडना है।
आपको इतना कमजोर बनाना है कि अंत में हार कर आप उसी भीड का हिस्सा
बन जाए और फिर आप भी वहीं करने लगे जो वो सब लोग करते ही हैं।
लेकिन अगर आप सच में कुछ बदलना चाहते है आप सच में अपनी लाइफ में एक मुकाम
हासिल करना चाहते है अगर आपकी लाइफ में कहीं कुछ ऐसा है जिसे करना
आपके लिए बेहद जरूरी है जिसके होने से आपकी लाइफ को एक नई दिशा मिल
सकती है।
तो फिर आपको खुद से ये कहना होगा आपको खुद से ये कहना होगा कि
दुनिया..... दुनिया गई भाड में लोग गए भाड में आपको इस दुनिया के प्रति
अंधे और बहरे बनना होगा।
अपने उस मेंढक की कहानी सुनी होगी जो बहुत मुश्किलें रहने के बाद
आखिरकार खम्बे के ऊपर चढकर विजेता बन ही जाता है।
नीचे से उसके साथी चिल्लाते रह जाते हैं कि ये संभव नहीं है।
आज तक ऐसा कोई नहीं कर पाया लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता।
उसकी नजर सिर्फ और सिर्फ खम्बे की छोटी पर थी।
नीचे खडे लोगों की तरफ उसने देखा भी नहीं और क्योंकि वो बहरा था इसलिए
लोगों की नकारात्मक बातें उसके कानों तक पहुंची नहीं।
आखिरकार उसने वहां पहुंचकर ही दम लिया और साबित कर दिया कि ये नामुमकिन नहीं था।
इसी तरह से आपको यह समझना होगा कि आप जितना ज्यादा आगे बढने की कोशिश
करेंगे लोग आपको उतना ज्यादा पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे।
अब ये आपको डिपेंड करता है कि आप कब तक अपनी सोच को लेकर अपने
सपनों को लेकर अडे रहते हैं।
जिस पल से आपने लोगों को देखना और सुनना शुरू कर दिया आप कमजोर पडने
लगेंगे और लोग अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे।
इसलिए आपको लडना होगा।
आपको अपनी सोच को मजबूत करना होगा।
आपको अपनी एबिलिटीज को पढाना होगा।
आपको अपने मकसद को हमेशा याद रखना होगा और हर कदम अपने गोल की तरफ
बढाना होगा।
इस रास्ते में बहुत सारे लोग आपके खिलाफ जाएंगे।
बहुत सारे लोग आपके दुश्मन बनेंगे।
लोग आपको पागल,
सनकी और ना जाने क्या क्या कहेंगे।
लेकिन जब लोग आपको पागल और सनकी कहने लगे तो समझ जाना समझ जाना
कि आप सही ट्रैक पर हैं।
क्योंकि इतिहास ऐसे पागल और सनकियों से भरा पडा ही है जिन्होंने अपने पागलपन और
सनक में इस पूरी दुनिया का ऐतिहासिक पलट दिया।
लाइट, एरोप्लेन, टेलीफोन, यहाँ तक कि इंसान अगर चांद तक भी पहुंचा है तो इसी सनक
इसी पागलपन की वजह से पहुंचा है।
महात्मा गांधी ने एक बार कहा था,
लोग पहले आपको नजर अंदाज करेंगे,
फिर आप पर हंसेंगे फिर आपका विरोध करेंगे और अंत में जब आप जीत
जाओगे।
तो फिर यही लोग आपके पीछे पीछे चलना शुरू कर देंगे।
इसलिए दोस्तों अपने सपनों को हकीकत में बदलने का सफर आज से ही शुरू कर दीजिए।
इस जमाने की परवाह छोड दो।
अपने कदमों को आगे बढने दो और हासिल कर लो अपनी मंजिलों दुनिया अपने आप
आपके पैरों के निशान देखकर आपके पीछे पीछे चली आयेगी।
अगर मेरी बात आपको अच्छी लगी तो इस पोस्ट को
लाइक और शेयर करना मत भूलियेगा धन्यवाद।
- इसी तरह के और भी मोटिवेशनल बातें जान्ने के लिए हमारी साइट पर एक नज़र ज़रूर डालिये.
>> Motivation in Hindi Story
इसको भी पढिये:
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
- >> जिंदगी बदल देगा - Best powerful motivational in hindi inspirational
>> Motivational Story in Hindi - Overthinking मोटिवेशनल कहानी इन हिंदी
>> BEST MOTIVATIONAL STORY IN HINDI- अपने सपनों को सच करने का सबसे अच्छा तरीका - Motivation in Hindi
>>Motivation in Hindi | quotes | ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती है।
>>Best Hindi Motivational Thoughts Relationship - Motivation in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>20 Best Hindi Motivation Images in 2020 | Hindi quotes
>>How to deal with Corona's stress? कोरोना पर पॉजिटिव एंड नेगेटिव थॉट्स Motivation in Hindi.
>>Best Motivational Short Story in Hindi- एक पिता और एक बेटा | हिंदी में MOTIVATIONAL STORY
>>Motivational Story in Hindi for Students-Motivational in Hindi
>>Motivational Quotes In Hindi - Motivational in हिंदी
0 Comments